नई दिल्ली, 24 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार के लिए कांग्रेस की ओर से अब तक कोई बड़ा स्टार प्रचारक मैदान में नहीं उतरा है. जबकि, भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों के तौर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस ने चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के साथ सेटिंग कर ली है.
चुनाव के बीच भाजपा के इस आरोप पर पर कांग्रेस नेता प्रणव झा ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से बात की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए हाल में कई घोषणाएं की हैं. तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश व दूसरे कई राज्यों के मुख्यमंत्री हमारे प्रचार में पहुंच रहे हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सीलमपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. तबीयत खराब होने की वजह से वह आगे के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाए. लेकिन, अब उनकी तबीयत ठीक है और वह चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शेड्यूल भी तय है. वह 29 जनवरी को वह दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर हमला नहीं कर रही है, भाजपा के इस आरोप पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनक भाजपा है. 2019-22 के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी और अमित शाह पर हमला कर बंद कर दिया था.
लेकिन, जब पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल हुई तो केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करना शुरू किया. कांग्रेस पर आरोप लगाने से अच्छा है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के साथ अपने संबंधों को छुपाए रखे. दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं. भाजपा की मदद से ही केजरीवाल राजनीति में आए. कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. मुझे विश्वास है कि आप को सत्ता से बेदखल करने के लिए दिल्ली की जनता वोट करेगी और इस बार बदलाव होगा.
–
डीकेएम/