नोएडा, 24 जनवरी . नोएडा में सर्फाबाद गांव के पास बनी इमारत से एक महिला के सुसाइड करने का लाइव वीडियो सामने आया है.
बताया जाता है कि महिला 5 से 6 मंजिला मकान की छत के पीछे के हिस्से में पैर लटकाकर बैठी थी. नीचे से कुछ लोगों ने उसे देख लिया. काफी देर तक महिला इसी तरह बैठी रही और सोचती रही. नीचे खड़े लोग आवाज देते रहे. लेकिन, उसने किसी की नहीं सुनी.
करीब एक से दो मिनट बाद महिला छत से पीछे की तरफ कूद गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, पुलिस इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रही है.
बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी एक महिला इसी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर चुकी है. हालांकि, दोनों महिलाओं में कोई संबंध नहीं बताया गया है. दोनों ही इसी बिल्डिंग में रहती थी. पुलिस जांच कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 113 में एक महिला की बिल्डिंग से गिरकर मृत्यु होने की सूचना मिली. उक्त सूचना पर थाना सेक्टर 113 पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. बिल्डिंग के नीचे काफी मात्रा में ईंट रखी थी. जिस पर गिरने से महिला की मौत हो गई.
मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है और उसके पति का नाम सम्राट है. महिला की उम्र 32 साल थी. वह सेक्टर-73 की निवासी बताई जा रही है. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी. इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया. हालांकि, पुलिस घटना की हर तरह से जांच कर रही है.
–
पीकेटी/एबीएम