विभव कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे केजरीवाल, हमारी लड़ाई जारी रहेगी : स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली, 24 जनवरी . राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वो विभव कुमार जैसे गुंडे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने से बात करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में मुझे घसीटने और बेरहमी से पिटाई करने वाले विभव कुमार को पंजाब सरकार ने जेड-प्लस सुरक्षा दी है. मैं मानती हूं अरविंद केजरीवाल ने ही मुझे पिटवाया, अगर ऐसा नहीं होता, तो वह विभव कुमार को बचाते नहीं.

मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डर है कि अगर विभव कुमार ने अपना मुंह खोल दिया और बता दिया कि अरविंद केजरीवाल ने उसे मेरी पिटाई करने के लिए कहा था, तो उनका कच्चा चिट्ठा खुल जाएगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार को बचाने के लिए देश के शीर्ष और सबसे महंगे वकीलों की एक टीम इकट्ठा की है.

मालीवाल ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि विभव कुमार एक गुंडा है, इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल के दबाव में पंजाब सरकार के सीएम के चीफ एडवाइजर के विभव कुमार की नियुक्ति हुई. कई महीनों से वह कैबिनेट मिनिस्टर से ज्यादा सैलरी पा रहा है और चीफ सेक्रेटरी और पंजाब पुलिस के डीजीपी समेत सारे टॉप ऑफिसर्स आज इस गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं. अब पंजाब सरकार ने उसे जेड प्लस की सुरक्षा दी है. ऐसे में उसकी सुरक्षा में 70 कमांडर तैनात रहेंगे. सात गाड़िया इसके साथ चलेंगी.

मालीवाल ने आगे कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि उसने ऐसा क्या काम किया है, जो उसको सलाहकार बनाया गया है और सुरक्षा मुहैया कराई गई है. केजरीवाल की ओर से महिला सम्मान का दावा केवल झूठ है. मुझे तोड़ने और हराने की बहुत कोशिश की गई है, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी, अंत तक लडूंगी.

एकेएस/