नई दिल्ली, 24 जनवरी . भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी परिषद के कुछ सदस्यों ने बिहार ओलंपिक संघ के लिए तदर्थ समिति के गठन के लिए अध्यक्ष पीटी उषा की आलोचना की है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें आईओए कार्यकारी परिषद द्वारा लिए गए ऐसे किसी निर्णय की जानकारी नहीं थी और न ही उनसे इस बारे में परामर्श किया गया था.
आईओए प्रमुख पीटी उषा को लिखे पत्र में आईओए कार्यकारी परिषद के सदस्य अमिताभ शर्मा, रोहित राजपाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि वे इस समिति के गठन से असहमत हैं और अनुरोध करते हैं कि मामले को सहायक तथ्यों के साथ कार्यकारी परिषद के समक्ष विचार के लिए प्रस्तुत किया जाए.
पत्र में कहा गया है, “यह उपर्युक्त विषय (बिहार ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति का गठन) के संबंध में है और मैं यह बताना चाहता हूं कि कार्यकारी परिषद के सदस्य होने के नाते हमें आईओए की कार्यकारी परिषद द्वारा लिए गए ऐसे किसी निर्णय की जानकारी नहीं है और न ही इस बारे में हमसे परामर्श किया गया है. हम इस समिति के गठन से सहमत नहीं हैं और अनुरोध करेंगे कि इस मामले को तथ्यों के साथ विचार के लिए ईसी के समक्ष लाया जाए.”
इस महीने की शुरुआत में आईओए ने शासन, पारदर्शिता और प्रशासनिक अक्षमता की कमी के कारण बिहार ओलंपिक संघ को भंग कर दिया था और आईओए प्रमुख ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था, जो बीओए का अंतरिम प्रभार संभालेगी और 31 मार्च तक नए चुनाव कराएगी. यह तब हुआ जब कुछ दिन पहले बीओए ने बीओए के कामकाज और शासन के बारे में शिकायतों की जांच के लिए तथ्य-खोज आयोग नियुक्त करने के लिए उषा को कानूनी नोटिस भेजा था.
के पास मौजूद एक अलग ईमेल में आईओए के संयुक्त सचिव अलखनंदा अशोक ने उषा की कार्रवाई को “अवैध” बताया और कहा कि इस तरह के फैसले राज्य संघों के समुचित कामकाज में बाधा डालेंगे. अशोक ने आईओए अध्यक्ष उषा को लिखे अपने पत्र में लिखा, ‘बिहार राज्य ओलंपिक संघ में एडहॉक समिति के गठन पर मेरी आपत्ति है.’ ‘मैं समय-समय पर आपके अवैध कार्यों को देखकर हैरान हूं. मैं इस बार बिहार राज्य ओलंपिक संघ (बीएसओए) में एडहॉक समिति के गठन पर आपके तथाकथित अवैध कार्य पर फिर से आपत्ति जता रहा हूं.’
ईमेल में लिखा है, ‘यह कार्रवाई आईओए कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी या चर्चा के बिना मनमाने ढंग से, निरंकुश तरीके से की गई, जो आईओए संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है.’ इसमें कहा गया है, ‘आपके कार्य एथलीटों के लिए हानिकारक हैं, क्योंकि वे अस्थिरता पैदा करते हैं और राज्य संघों के समुचित कामकाज में बाधा डालते हैं. मेरा सुझाव है कि आप तुरंत इस निर्णय को वापस लें और आईओए संविधान के पूर्ण अनुपालन में और खिलाड़ियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कार्य करें.’ उषा द्वारा नामित तदर्थ पैनल के अन्य सदस्य हैं अरुण कुमार ओझा, पंकज कुमार ज्योति, संजय सिन्हा और अर्जुन पुरस्कार विजेता निशानेबाज श्रेयसी सिंह.
–
आरआर/