नई दिल्ली, 24 जनवरी . दिल्ली की ओखला विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष चौधरी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से खास बात की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक अम्मातुल्लाह खान के बेटे को यातायात के नियम को तोड़ने के आरोप में पकड़ने पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को ऐसी बातें शोभा नहीं देती.
भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा, “कोई भी हो, चाहे विधायक या सांसद का बेटा हो या फिर खुद विधायक हो या आम नागरिक, उन्हें कानून और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. बिना हेलमेट और मोटरसाइकिल में तेज आवाज के साइलेंसर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. अगर लोग हेलमेट पहनेंगे, तो वे खुद भी सुरक्षित रहेंगे. पढ़े-लिखे लोगों के लिए इस तरह की बातें शोभा नहीं देती.”
चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा चुनाव प्रचार चल रहा है. सभी जगह जा रहे हैं, लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारी जीत होगी.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव में एंट्री और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसा कर राष्ट्र के लिए खतरा उत्पन्न करने के आरोप पर भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा, “गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे हैं, तो हम इसकी निंदा करते हैं. ये देश यहां के रहने वाले लोगों का है.”
उल्लेखनीय है कि ओखला विधानसभा सीट दक्षिण पूर्वी दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. भाजपा को जीत की तलाश वर्षों से है. यहां पर भाजपा जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. हालांकि भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और वो दूसरे स्थान पर भी रही, लेकिन नम्बर 1 नहीं बन पाई. किसी जमाने में ये कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.
आखिरी बार कांग्रेस ने इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों से यह सीट निकल गई और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को जीत मिली. तब से उन्हीं का कब्जा रहा है.
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान है, जिसके नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे.
–
एससीएच/केआर