राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने उत्तर प्रदेश दिवस की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सूबे को सबका ‘प्रिय प्रदेश’ बताया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा. मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं.”

वहीं पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित-नए अध्याय रचने में जुटी है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा एवं अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को शुभेच्छा दी. उन्होंने लिखा, ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है. आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने हेतु संकल्पित हों.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “धर्म, ज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों की भूमि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से प्रदेश के चहुंमुखी विकास और जनता के कल्याण की कामना करता हूं.”

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष राज्य के स्थापना दिवस समारोह के दौरान छह प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रतिष्ठित यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित करेगी. यह समारोह 24 जनवरी से 26 जनवरी तक लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित किया जाएगा.

एकेएस/केआर