मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव

भोपाल, 23 जनवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा गोटेगांव में आयोजित ऑल इंडिया प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए कहा कि देश के खिलाड़ियों ने बल, पराक्रम, कौशल एवं बुद्धि से पूरे विश्व में पहचान बनाई है. विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है. प्रत्येक आयोजन में कबड्डी एवं कुश्ती के खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से पदक प्राप्त किया है.

मोहन यादव ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों एवं खेल विधाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. नवीन शिक्षा नीति में खेलों को विषय के रूप में शामिल किया गया है. साथ ही जन शिक्षकों की भर्ती की गई है.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में शराबबंदी की जाएगी. नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल तथा स्नान घाट बनाए जाएंगे. नर्मदा के आंचल को हरा-भरा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन, सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा पारंपरिक खेलों के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही विगत 41 वर्षों से निरंतर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के बड़े पैमाने पर आयोजन की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से देश-प्रदेश स्तर के अनेक खिलाड़ी तैयार हुए हैं. कबड्डी का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो गोटेगांव से खेलकर न गया हो. उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कबड्डी एकमात्र ऐसा खेल है, जिसमें भारतीय दर्शन परिलक्षित होता है. कबड्डी प्राणायाम और व्यायाम से जुड़ा हुआ है. महाभारत के चक्रव्यूह की संरचना की तरह इस खेल के मैदान में खिलाड़ी की पराक्रम और स्फूर्ति का अद्भुत समन्वय का अहसास होता है. बदलते दौर में अब अन्य देश भी कबड्डी को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने में किए जा रहे प्रयासों के बारे में कहा कि गोटेगांव में लगातार 41 वर्षों से जनभावना के अनुरूप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार भी खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.

कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्व. मणि नागेंद्र सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण भी किया. मुख्यमंत्री ने हाई जंप नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट अंजलि वर्मा को शील्ड देकर सम्मानित किया.

एबीएम/एकेजे