पूजा सिंघल का निलंबन हटाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा, ‘संविधान लेकर घूमने वाले कहां हैं?’

रांची/नई दिल्ली, 23 जनवरी . भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने झारखंड में भ्रष्टाचार की आरोपी आईएएस अफसर पूजा सिंघल का निलंबन हटाने के राज्य सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है.

गुरुवार को नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा सिंघल से जुड़े मुद्दे का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के तहत चलने वाली राज्य सरकारों को कठघरे में खड़ा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड की सरकार में भागीदार है. संविधान लेकर घूमने वाले पार्टी के नेता राहुल गांधी को इस प्रकरण में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के आरोप में 28 महीना पहले गिरफ्तार किया गया था. उनके सीए के पास से 16 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. पीएमएलए के तहत उनके खिलाफ छापेमारी में अधिकारियों ने 36 करोड़ रुपये बरामद किए थे. 28 महीने से जेल में रहने के बाद दिसंबर में उन्हें जमानत मिल गई और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस ले लिया गया और इसके बाद उन्हें बहाल कर दिया गया. यह बेहद चौंकाने वाला और निंदनीय कदम है.

उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी, जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है, करोड़ों रुपये बरामद किए गए और जैसे ही उन्हें जमानत दी गई, उन्हें बहाल कर लिया गया. यह घटना बताती है कि इंडिया गठबंधन के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनकी सरकारों का भ्रष्टाचार एक शर्मनाक स्तर पर पहुंच चुका है.

उन्होंने सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी पूजा सिंघल की बहाली पर कांग्रेस की क्या भूमिका है? राहुल गांधी जो हमेशा संविधान की दुहाई देते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए. यह भ्रष्टाचार का खुला समर्थन नहीं तो और क्या है?

एसएनसी/एबीएम