देश द्रोही है भीम आर्मी, इनको मार भगाएं : कृष्ण नंदन पासवान

पूर्वी चंपारण, 23 जनवरी . बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान को लेकर जो बयान दिए थे, उनके कारण एनडीए के वोट प्रतिशत पर असर पड़ा था. इस घटनाक्रम के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण नंदन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.

पूर्वी चंपारण में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने भीम आर्मी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी पर बैन लगाना चाहिए, क्योंकि उसके लोग देश विरोधी कार्यों में संलिप्त हैं. मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भीम आर्मी के लोग गांव-गांव घूमकर भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों को तत्काल गांवों से बाहर किया जाना चाहिए.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “संविधान गौरव यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पूर्वी चंपारण में कार्यक्रम यह बताने के लिए हुआ कि संविधान पर कोई खतरा नहीं है. संविधान हमारा अटल है. संविधान हमारा सर्वोपरि है. सबसे बड़ी यह है कि एक देशद्रोही संस्था संस्था भीम आर्मी का जत्था यहां स्थानीय मोहल्लों में निकलकर देश विरोधी काम कर रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम अनुसूचित जाति की महिलाओं से कहना चाहते हैं कि जहां भी भीम आर्मी के लोग मिले, उन्हें मार भगाएं. वह देशद्रोही काम कर रहे हैं. उनके बहकावे में नहीं आना है. उन्हें अपने इलाकों से खदेड़िए. वह देश हित में काम नहीं कर रहे हैं. वह विदेश से फंडिंग लेकर गाड़ी घुमा रहे हैं और अनुसूचित जाति के लोगों को बरगला रहे हैं. यह लोग देश हित में काम नहीं कर रहे हैं. इनको फौरन यहां से मार भगाएं. यह लोग स्थानीय मोहल्लों में जाकर उल्टी सीधी बातें करते हैं.

पीएसएम/