जबलपुर, 23 जनवरी . देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुरुवार को 128वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर हर एक देशवासी उन्हें याद कर रहा है. आइए जानते हैं नेताजी की 128वीं जयंती पर उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
दरअसल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. वह भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने कई बार गिरफ्तार भी किया. उन्हें गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित सेंट्रल जेल में रखा गया था. इस जेल में नेताजी के नाम से एक वार्ड मौजूद है, जहां उनसे जुड़ी हुई यादों को संजोकर रखा गया है.
जबलपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने से बातचीत में बताया कि सेंट्रल जेल को 1854 में बनाया गया था. देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस को इस जेल में दो बार कैद करके रखा गया था. उन्हीं की याद में जेल में जयंती मनाई जाती है और कैदी भी इसमें शामिल होते हैं.
उन्होंने कहा, “23 जनवरी का दिन हमारी जेल के लिए काफी खास होता है. इस दिन नेताजी के विचारों को याद किया जाता है और अच्छा व्यवहार रखने वाले कैदियों की सजा भी माफ की जाती है. उनके नाम पर एक वार्ड भी जेल में मौजूद है, जहां उनके बारे में हर एक जानकारी भी उपलब्ध है.”
बता दें कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस को 22 दिसंबर 1931 को जबलपुर की जेल में रखा गया था. इसके बाद उन्हें 16 जुलाई 1932 को यहां से मुंबई की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि, अंग्रेजों ने नेताजी को 18 फरवरी 1933 को फिर जबलपुर जेल में रखा और इसके बाद उन्हें 22 फरवरी 1933 को मद्रास भेज दिया था.
–
एफएम/