बीजिंग, 23 जनवरी . सीपीसी केंद्रीय समिति, चीनी राज्य परिषद और केंद्रीय सैन्य आयोग ने ये गुआंगफू को “द्वितीय श्रेणी अंतरिक्ष योग्यता पदक” से सम्मानित करने, ली छोंग और ली गुआंगसू को “वीर अंतरिक्ष यात्री” की मानद उपाधि प्रदान करने और उन्हें “तृतीय श्रेणी अंतरिक्ष योग्यता पदक” से सम्मानित करने का निर्णय लिया.
बताया जाता है कि 25 अप्रैल 2024 को शनचो 18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया गया. अंतरिक्ष यात्री ये गुआंगफू, ली छोंग और ली गुआंगसू ने अंतरिक्ष यान के माध्यम से थ्येनह कोर मॉड्यूल में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और छह महीने तक कक्षा में रहे.
उन्होंने दो अतिरिक्त गतिविधियां संचालित कीं, छह कार्गो एयरलॉक इन-एंड-आउट मिशनों को क्रियान्वित किया, 80 से अधिक अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण, उन्नयन, रखरखाव और मरम्मत कार्यों को पूरा किया तथा लगभग 100 अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगों और अनुप्रयोग पेलोड इन-ऑर्बिट परीक्षणों का संचालन किया. 4 नवंबर 2024 को वे सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए.
गौरतलब है कि शनचो 18 मानवयुक्त उड़ान मिशन चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम का तीसरा मानवयुक्त उड़ान मिशन है, जो अंतरिक्ष स्टेशन अनुप्रयोग और विकास चरण में प्रवेश कर रहा है.
उन्होंने एक ही मिशन में चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के सबसे लंबे समय तक लगातार कक्षा में उड़ान भरने और सबसे लंबे समय तक एकल अतिरिक्त गतिविधि समय का रिकॉर्ड तोड़ दिया, और पहली बार चीन की कक्षा में जलीय पारिस्थितिकी अनुसंधान परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/