महाकुंभ नगर, 23 जनवरी . प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है. देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान करने हर दिन आ रहे हैं. अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन और अन्य सभी विभाग व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रयासरत हैं.
इसी क्रम में यूपी जल निगम नगरीय ने श्रद्धालुओं को पीने के लिए आरओ वाटर उपलब्ध करवाने को लेकर 200 वाटर एटीएम लगाए हैं. इन वाटर एटीएम से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी तरह मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
महाकुंभ में प्रतिदिन लाखों, करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के पीने के लिए शुद्ध आरओ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके लिए मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गए हैं. इन वाटर एटीएम से श्रद्धालु पूरी तरह मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर पीने के लिए ले सकते हैं. ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टर और मंदिरों के पास लगाए गए हैं.
वाटर एटीएम के बारे में बताते हुए जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि वाटर एटीएम को लेकर शुरुआत में आ रही सभी तकनीकी समस्याओं को दूर कर दिया गया है. अब श्रद्धालु केवल बटन दबाकर पूरी तरह मुफ्त आरओ वाटर अपनी बोतलों या बर्तनों में ले सकते हैं.
अधिशासी अभियंता ने बताया कि पहले मेला प्रशासन ने एक रुपए का शुल्क तय किया था. लेकिन, अब आरओ वाटर पूरी तरह मुफ्त है. प्रत्येक वाटर एटीएम पर ऑपरेटर बैठते हैं, जो श्रद्धालुओं के कहने पर बटन दबाते ही शुद्ध जल उपलब्ध करवा रहे हैं. वाटर एटीएम में आने वाली तकनीकी खराबी की सेंसर के माध्यम से निगरानी हो रही है. किसी भी तरह की समस्या आने पर जल निगम के तकनीशियन तत्काल दूर करते हैं.
उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है. अब तक लाखों लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं.
मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को लगभग 46 हजार लीटर पानी वाटर एटीएम से उपलब्ध करवाया गया था. वहीं, मौनी अमावस्या पर भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में किसी को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी.
–
एसके/एबीएम