चंडीगढ़, 22 जनवरी . दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भाजपा ने चुनाव के लिए कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया. विपक्ष ने सवाल उठाए. दिल्ली चुनाव पर हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने न्यूज एजेंसी से बुधवार को बात की.
गौरव गौतम ने कहा कि दिल्ली में स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली की जनता केजरीवाल के राज में भ्रष्टाचार और घोटालों की हद समझ चुकी है. मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करेगी और भाजपा की पूर्ण सरकार सत्ता में आएगी. दिल्ली सरकार के घोटालों की वजह दिल्ली की जनता को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी. जनता ने मन बना लिया है कि केजरीवाल को दिल्ली से विदा करना है.
दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पहले से ही कह रही है कि दिल्ली में बैठी केजरीवाल सरकार भ्रष्ट है. मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी भ्रष्टाचार के लिए जेल जा चुके हैं. मेरा मानना है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जनता के पैसे को अपने भ्रष्ट आचरण और स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा. रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में घुसपैठियों की कोई जगह नहीं है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का मुद्दा गरमाया हुआ है. भाजपा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर यह आरोप लगाया है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाया गया है. वोट बैंक के लिए दिल्ली सरकार ने इन्हें पानी, बिजली की सुविधा दी. वोट पाने के लिए वोटर कार्ड बनाए गए. इसी तरह का आरोप आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर लगाया जा रहा है. हाल ही में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए दिल्ली के एलजी ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था.
–
डीकेएम/