दिल्ली विधानसभा चुनाव में योगी की रैली का नहीं होगा असर : अवध ओझा

नई दिल्ली, 22 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनावी मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करेंगे. करीब 14 चुनावी सभाओं को सीएम योगी संबोधित कर सकते हैं. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए सिर्फ योगी ही नहीं, बल्कि दिल्ली से सटे हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी चुनावी प्रचार के लिए दिल्ली में हैं.

योगी की चुनावी सभा पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि योगी की रैली का कोई असर नहीं होगा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों की तुलना करें, तो इसका कोई असर नहीं होगा. राम मंदिर पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वे भगवान राम के जीवन से जुड़े दस सिद्धांतों को समझा सकते हैं तो बताएं. ये सभी नकली राम भक्त हैं, हम राम के सच्चे भक्त हैं. जो कोई भी जीवन में कुछ हासिल करना चाहता है, उसे भगवान राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए.

भगवान राम ने एक राजा के रूप में अपना राजपाट छोड़ दिया और एक संन्यासी के रूप में वन गए और प्रभु श्री राम बनकर लौटे. वह सभी के लिए आदर्श हैं. हर प्राणी को जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और सभी को तपस्या और संघर्ष से गुजरना पड़ता है.

इसलिए, ये सिद्धांत किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं हैं, ये सभी के लिए हैं. पटपड़गंज विधानसभा पर किस तरह का समर्थन मिल रहा है, इस सवाल पर अवध ओझा ने कहा कि लोगों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा पर उन्होंने कहा कि मुसलमान कांग्रेस की तरफ नहीं देखेगा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/