जयपुर, 22 जनवरी . देश में अवैध घुसपैठियों को लेकर चल रही राजनीति पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरनाक हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने से बातचीत में कहा, “उपराष्ट्रपति की बात बिल्कुल सही है. घुसपैठिए देश के लिए खतरनाक हैं, धधकती हुई आग से बचना आसान है, लेकिन छिपी हुई चिंगारी से बचना मुश्किल है.”
उन्होंने कहा, “हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से बात करेंगे. देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठिए कौन हैं? कौन कितने दिनों से देश में रह रहा है? और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है? इसकी छानबीन देश की सुरक्षा के लिए भी ज्यादा जरूरी है.”
मदन राठौड़ ने यूसीसी के सवाल पर कहा, “यूसीसी सभी को एक समान अधिकार देता है. एक कानून से जीना और एक व्यवस्था उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है. समान नागरिक संहिता किसी के लिए खतरा नहीं है और किसी के साथ भेदभाव न हो इसलिए यूसीसी है.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समान नागरिक संहिता के संदर्भ में कहा था कि संविधान में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन सरकार को करना होगा. उन्होंने कहा कि यूसीसी का प्रमुख उद्देश्य एक समान और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है.
उन्होंने ये बातें एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई और आईआईएम रायपुर के छात्रों को संबोधित करते हुए कही थी.
उन्होंने कहा कि यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) और राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए यह कहा जा सकता है कि हमारे संविधान में कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन सरकार को करना है. एक न्यायपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड ने एक समान सिविल कोड लागू करने की कोशिश की है.
–
एफएम/