व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर स्पेनिश भाषा का पेज बंद, ट्रंप प्रशासन के फैसले से हिस्पैनिक समुदाय में निराशा

वाशिंगटन, 22 जनवरी, . राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों के भीतर, नए प्रशासन ने आधिकारिक व्हाइट हाउस वेबसाइट के स्पेनिश-भाषा के पेज को हटा दिया.

इस साइट के स्पेनिश पेज पर जाने पर यूजर्स को ‘एरर 404’ मैसेज मिलता है. इसमें एक ‘गो होम’ बटन भी शामिल था जो यूजर को ट्रंप के पहले कार्यकाल और अभियान के दौरान के वीडियो मोंटाज वाले पेज पर ले जाता था. बाद में बटन को ‘गो टू होम पेज’ में अपडेट किया गया जो यूजर को व्हाइट हाउस के होमपेज पर ले जाता है.

व्हाइट हाउस के स्पेनिश एक्स अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है. इस बीच, श्रम, न्याय और कृषि विभाग जैसी अन्य सरकारी एजेंसियों के स्पेनिश संस्करण मंगलवार को यूजर्स के लिए उपलब्ध रहे.

अमेरिका स्पेनिश भाषा बोलने वाला हिस्पेनिक समुदाय इससे निराश है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक हिस्पैनिक ग्रुप्स और अन्य लोगों ने अचानक हुए बदलाव पर भ्रम व्यक्त किया और प्रशासन द्वारा लैटिनो समुदाय के साथ संवाद बनाए रखने के प्रयासों की कमी पर निराशा जाहिर की. ऐसा माना जाता है कि हिस्पैनिक समुदाए ने इस बार चुनाव में ट्रंप को बड़े स्तर पर समर्थन दिया है.

2023 की जनगणना ब्यूरो के अनुमान के अनुसार, लगभग 43.4 मिलियन अमेरिकी [5 वर्ष और उससे अधिक आयु की अमेरिकी आबादी का 13.7%] घर पर स्पेनिश बोलते हैं. अमेरिका की कोई आधिकारिक भाषा नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवर्तनों के बारे में पूछे जाने पर, व्हाइट हाउस के प्रमुख उप प्रेस सचिव हैरिसन फील्ड्स ने मंगलवार को जवाब दिया कि प्रशासन ‘वेबसाइट के स्पेनिश अनुवाद अनुभाग को फिर से ऑनलाइन लाने के लिए प्रतिबद्ध है.’

फील्ड्स ने बिना विस्तार से बताए कहा, “यह दूसरा दिन है. हम व्हाइट हाउस की वेबसाइट को विकसित करने, संपादित करने और उसमें सुधार करने की प्रक्रिया में हैं. इस चल रहे काम के हिस्से के रूप में, वेबसाइट पर संग्रहीत कुछ सामग्री निष्क्रिय हो गई थी. हम उस सामग्री को कम समय में फिर से लोड करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ट्रंप ने 2017 में पेज के स्पेनिश संस्करण को हटा दिया था. उस समय, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि वे इसे फिर से चालू करेंगे. जो बाइडेन ने 2021 में पेज को फिर से चालू कर दिया.

पेज को हटाने का काम ट्रंप के पहले दिन के कार्यकारी आदेशों की लहर के बीच हुआ.

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही एक्शन मोड में आ गए. अपने वादे के अनुसार उन्होंने इमिग्रेशन, जलवायु से लेकर क्षमादान तक हर चीज पर कई कार्यकारी आदेश या एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लौटने के कुछ ही घंटों बाद पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की 78 नीतियों को रद्द कर दिया.

47वें अमेरिकी राष्ट्रपति ने इमिग्रेशन पर नकेल कसने का आदेश दिया और पेरिस जलवायु समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के बाहर होने का ऐलान किया.

ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हमले के आरोपी लगभग 1,500 लोगों को क्षमादान दिया. वहीं टिकटॉक पर प्रतिबंध को 75 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया.

इसके अलावा भी ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेश पारित किए.

एमके/