मुंबई में गोलीबारी, कई घायल

मुंबई, 22 जनवरी . मुंबई के पालघर जिले के नायगांव में बुधवार को फायरिंग की घटना सामने आई. फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई पुलिस के अनुसार, फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. हालांकि, घायलों की संख्या बढ़ सकती है. इस मामले में अभी डॉक्टर की रिपोर्ट आना बाकी है.

पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकी घायलों की चोट की जांच की जा रही है. उन्हें चोट लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस संबंध में अस्पताल से जानकारी मांगी गई है.

इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किन कारणों से फायरिंग हुई और जिस हथियार से गोली चलाई गई, क्या वह लाइसेंसी था या फिर अवैध हथियार था.

फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

एफएम/