पानीपत, 22 जनवरी . हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार भी करेंगे. पार्टी की ओर से मिल रही जिम्मेदारी पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है. ढांडा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी के नेता “बेहोशी की हालत” में हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “कौआ चला हंस की चाल, अपनी ही चाल भूल बैठा.”
हरियाणा के मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली की जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ बयानबाजी की, लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.”
उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में दिल्ली के विकास कार्यों का प्रचार किया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर दिल्ली में सीवर, पानी और बिजली की व्यवस्था खराब है.
महिपाल ढांडा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने पानी की तस्करी की. दिल्ली में पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है, जबकि हरियाणा दिल्ली को 10 क्यूसेक ज्यादा पानी देता है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार पानी की समस्या को हल नहीं कर पाई.
पंजाब सरकार पर भी महिपाल ढांडा ने तंज कसा. बोले, आप पार्टी की सरकार ने पंजाब को कंगाल बना दिया है. पंजाब सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के पैसे नहीं हैं और अब आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक और आरबीआई जैसी संस्थाएं भी पंजाब को ऋण देने के लिए तैयार नहीं हैं.
महिपाल ढांडा ने कहा, “आप पार्टी ने अन्ना हजारे और रामदेव की पीठ में छुरा घोंपा और दुर्योधन की तरह काम किया. दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और कांग्रेस पार्टी के नेता इस स्थिति को समझ नहीं पा रहे हैं.”
–
एसएचके/केआर