योगी सरकार ने सचिव पद पर प्रोन्नत अधिकारियों को दी नई तैनाती, नवीन बंसल बने वाणिज्य कर आयुक्त

लखनऊ, 21 जनवरी . उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सचिव पद पर प्रोन्नत किए गए अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में तैनाती दे दी. यह निर्णय शासन द्वारा प्रशासनिक सुधार और कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है. अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे विभिन्न विभागों में विकास को और गति मिलने की उम्मीद है.

नवीन बंसल को आयुक्त (वाणिज्य कर) के पद पर नियुक्त किया गया है. भानु चंद्र गोस्वामी को राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त के पदों पर नियुक्त किया गया है. दुग्ध आयुक्त के पद पर राकेश कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है. रमाकांत पांडेय को यूपी जल निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा, मार्कण्डेय शाही को श्रमायुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. श्रमिकों के कल्याण और श्रम कानूनों के पालन में सुधार के लिए मार्कण्डेय शाही की नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. प्राविधिक शिक्षा के महानिदेशक के पद पर अविनाश कृष्ण सिंह को तैनात किया गया है. इसके साथ-साथ राजेश प्रकाश को मत्स्य विभाग का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, आयुष विभाग के महानिदेशक के रूप में मानवेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है.

इन अधिकारियों की तैनाती से प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है. उनकी कार्यशैली और अनुभव राज्य सरकार के विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएगा.

पीएसके/एकेजे