कांग्रेस की स्त्री शक्ति प्रियंका गांधी और युवा शक्ति राहुल गांधी हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

बेलगावी, 21 जनवरी . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेलगावी के कित्तूर क्षेत्र की रानी चेनम्मा की तरह भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ लड़ी जाने वाला लड़ाई में कोई महिला शक्ति का प्रतीक है, तो वह प्रियंका गांधी हैं. उन्होंने राहुल गांधी को युवा शक्ति का प्रतीक बताया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी को बाहर से शांत बताते हुए कहा कि वह बेहद शक्तिशाली महिला हैं. उन्होंने कहा, “बेलगावी का कित्तूर क्षेत्र रानी चेनम्मा की जन्मभूमि है, जो एक महान वीर नारी थीं. उन्होंने देश की अस्मिता और लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष किया. उसी तरह, अगर बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लड़ने वाली कोई महिला शक्ति का प्रतीक है, तो वह प्रियंका गांधी हैं. भले ही वह बाहरी तौर पर शांत नजर आती हैं, लेकिन वह बेहद शक्तिशाली महिला हैं. यदि आप उनसे उलझते हैं, तो आपको पता चलता है कि उनकी शक्ति कितनी गहरी है. जिस तरह से रानी चेनम्मा भयमुक्त और शक्तिशाली थीं, ठीक वैसे ही प्रियंका गांधी हैं. हमारी झांसी की रानी प्रियंका गांधी हैं. मैं सिर्फ उनकी तारीफ नहीं कर रहा, बल्कि वह सच में वैसी ही हैं.”

उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी ने चार-पांच साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया और उसके बाद वह और राहुल गांधी अपनी मां के साथ बड़े हुए. आज पूरे देश में वह पहचानी जाती हैं. जब हमारे परिवार में कोई दुखी होता है तो हम आंसू बहाते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी का दुख कोई नहीं देखता. यही है गांधी परिवार. इसी परिवार को अमित शाह, मोदी और उनके समर्थक गालियां दे रहे हैं. अगर आप में ताकत है तो वह करके दिखाइए, लेकिन जो वे कर रहे हैं, उस पर बुरा बोलने का कोई हक नहीं है. हमारी पार्टी में स्त्री शक्ति प्रियंका गांधी हैं और युवा शक्ति राहुल गांधी हैं.

पीएसएम/एकेजे