दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर बनेगी आप की सरकार : दिलीप पांडेय

नई दिल्ली, 21 जनवरी . दिल्ली की घोंडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गौरव शर्मा के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने गली-गली जाकर जनता से वोट की अपील की. उन्होंने से बात करते हुए दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनने का दावा किया.

आप नेता दिलीप पांडेय ने से बातचीत में कहा, “दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की हवा चल रही है. दिल्ली में इस बार भी अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी और वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. घोंडा विधानसभा में आप के प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी.”

उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “भाजपा ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि धोखा पत्र जारी किया है. यह पत्र जनता के लिए धोखा है. अरविंद केजरीवाल ने जितनी भी स्कीम चालू की है, भाजपा उन्हें बंद करना चाहती है.”

घोंडा में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है. भाजपा इस सीट पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर गौरव शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने अजय महावर और कांग्रेस ने भीष्म शर्मा पर भरोसा जताया है.

2020 के विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी अजय महावर ने ‘आप’ के श्रीदत्त शर्मा को हराया था. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी भीष्म शर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 11 जिलों की 58 सीट सामान्य हैं और 12 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा दिल्ली में 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 1,261 है. इनमें 25.89 लाख युवा मतदाता भी हैं. दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं.

एफएम/एबीएम