हमारी विचारधारा, संविधान की विचारधारा : प्रियंका गांधी

बेलगावी, 21 जनवरी . कांग्रेस की वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी विचारधारा बीजेपी और आरएसएस की तरह कायरों की नहीं है. यह हाथ में मैंने जो संविधान पकड़ा है, वह हमारी विचारधारा है. आपके लिए, आपके अधिकारों के लिए, आपके हक के लिए, हम मर मिटने को तैयार हैं.

उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई हर दिन संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं और इसके लिए वे जान की बाजी लगाने को तैयार हैं. यही कारण है कि यह सरकार राहुल गांधी से डरती है. जब राहुल गांधी संसद में खड़े होकर बोलते हैं, न्याय की मांग करते हैं, आपके हक में बात करते हैं, तब यह सरकार संसद को बंद करने की कोशिश करती है, उसे रद्द करने की कोशिश करती है.

उन्होंने कहा, “हमारी विचारधारा बीजेपी और आरएसएस की तरह कायरों की नहीं है. यह जो संविधान मैंने हाथ में पकड़ा है, वह है हमारी विचारधारा. आपके लिए, आपके अधिकारों के लिए, आपके हक के लिए, हम मर मिटने को तैयार हैं. हमारी परंपरा शहीदों की परंपरा है. जेल से माफी की चिट्ठी लिखने की परंपरा नहीं है. वही परंपरा इस देश के एक-एक देशवासी की परंपरा है. आप सभी उसी परंपरा का हिस्सा हो. आपने हमें स्वतंत्रता दी, आपने भारत देश को स्वतंत्रता दी. यही भारत देश की परंपरा है. इससे पीछे न हटो. निडर हो जाओ. लड़ो अपने अधिकारों के लिए. इस इस सरकार के खिलाफ. यह सरकार आपके अधिकारों को और आपको कमजोर करने की कोशिश करती है.”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, “मेरे बड़े भाई हर दिन संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करते हैं और इसके लिए वे जान की बाजी लगाने को तैयार हैं. यह सरकार इसलिए उनसे कांपती है, क्योंकि वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन पर महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश हर जगह ईडी और अन्य एजेंसियों द्वारा केस दायर किए गए हैं. लेकिन न राहुल गांधी, न हमारे नेता अर्जुन खड़गे, न इस मंच पर बैठे कोई अन्य नेता डरेगा और न ही मैं डरूंगी, क्योंकि हमारी विचारधारा सच्चाई की लड़ाई लड़ने की है, डरने और कांपने की नहीं.”

पीएसएम/