नई दिल्ली, 21 जनवरी . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार के विधायक जरनैल सिंह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में तिलक नगर से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में तिलक नगर क्षेत्र से जीत हासिल की है और अब चौथी बार इस सीट पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
जरनैल सिंह का जन्म 15 मार्च 1981 को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम हरभजन सिंह और उनकी माता का नाम सुरजीत कौर है. उनके पिता एक किसान थे, लेकिन बाद में उन्होंने व्यावसायिक क्षेत्र में कदम रखा. जरनैल सिंह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं और उनकी शिक्षा 12वीं तक हुई है.
जरनैल सिंह ने अपनी पेशेवर यात्रा की शुरुआत जल शोधन उद्योग से की थी. उन्होंने आरओ सिस्टम के तकनीशियन के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थापित की. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में उन्होंने आरओ सिस्टम निर्माण की एक इकाई स्थापित की. साल 2006 में वह जल शोधन और उपचार उपकरण निर्माता संघ के महासचिव बने.
राजनीति में उनके कदम रखने की शुरुआत साल 2011 में होती है, जब अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे ने ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन की शुरुआत की, तब जरनैल सिंह ने इसमें सक्रिय भागीदारी की. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़कर 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में तिलक नगर से टिकट लिया और भारी मतों से जीत हासिल की. वह दिल्ली विधानसभा में युवा सिख विधायक बने. 2015 और 2020 के चुनाव में भी वह इसी सीट से फिर विधायक चुने गए.
2015 में जरनैल सिंह को आम आदमी पार्टी के युवा विंग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिंह को पंजाब इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया.
जरनैल सिंह के राजनीतिक सफर में विवाद भी रहे. 2014 में एक घटना में जरनैल सिंह को एमसीडी इंजीनियर पर हमले के आरोपों का सामना करना पड़ा. आरोप था कि उन्होंने अवैध निर्माण गिराने के दौरान एमसीडी इंजीनियर और उनकी टीम के साथ मारपीट की. इस विवाद के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था, हालांकि उन्होंने इन आरोपों को नकार दिया था.
अब जरनैल सिंह तिलक नगर से फिर से चुनावी मैदान में हैं. क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और पार्टी की नीतियों के आधार पर वह एक बार फिर लोगों से वोट मांग रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या तिलक नगर की जनता उन्हें एक बार फिर विधायक के रुप में स्वीकार करती है, या कोई नए चेहरे पर भरोसा जताती है.
–
पीएसके/