गुरुग्राम, 21 जनवरी . अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर फिल्म जगत के तमाम सितारों ने प्रतिक्रिया दी. इस बीच एक कार्यक्रम में गुरुग्राम पहुंचीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा हम सबके लिए जरूरी है और सैफ अली पर जो हमला हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा.
मलाइका अरोड़ा ने कहा, “जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. सैफ के साथ जो हुआ, वह बहुत गलत हुआ. हर किसी को जिंदगी में सुरक्षा की जरूरत पड़ती है. सुरक्षा हमारे परिवार, बच्चों और हमारे खुद के लिए भी बहुत मायने रखती है. एक मां के तौर पर हम बच्चों के लिए ये सोचते हैं कि वो ठीक तो हैं.”
मलाइका ने आगे कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है, जो सबके लिए जरूरी है. हमें इसे लेकर अलर्ट रहने की भी जरूरत है.”
करीना कपूर खान की दोस्त मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह लीलावती अस्पताल में भर्ती अभिनेता सैफ अली से मुलाकात करने पहुंची थीं. मलाइका के साथ अभिनेता अर्जुन कपूर भी नजर आए थे.
अभिनेता सैफ अली को हमले के छह दिनों बाद डॉक्टर्स ने अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया. अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी.
सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंची थीं. सैफ को डॉक्टर्स ने सुझाव दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और दिन आराम करने की जरूरत है.
इस बीच, सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अभिनेता के घर के फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है.
जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.
इससे पहले, अभिनेता सैफ अली खान के घर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. अभिनेता पर हुए हमले की जांच कर रही मुंबई पुलिस आरोपी शहजाद को भी साथ लेकर आई थी, ताकि पूरे क्राइम सीन को समझा जा सके.
पुलिस ने अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
–
एमटी/एबीएम