समाज में बुरे तत्व हमेशा होते हैं, उनके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई : सिद्धारमैया

बेलगावी, 21 जनवरी . एम सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित कर्नाटक के बेलगावी से कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली निकाल रही है. महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ साल पूरे होने के अवसर पर ये रैली निकाली जा रही है. इस दौरान कर्नाटक के सीएम एम सिद्धारमैया ने भाजपा पर निशाना साधा.

रविवार रात सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन पर गोडाउन स्ट्रीट में सामूहिक बलात्कार मामले पर पूछे सवाल पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ” क्या भाजपा के कार्यकाल में कोई बलात्कार नहीं हुआ? बलात्कार नहीं होना चाहिए. महिलाओं की सुरक्षा होनी चाहिए, लेकिन समाज में हमेशा बुरे तत्व होते हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हम एक साल से जय बापू कार्यक्रम कर रहे हैं, गांधी के सिद्धांत लोगों से दूर होते जा रहे हैं, हमें अपने जीवन में गांधी को वापस लाने की जरूरत है. गांधी ने कहा था कि समानता, सद्भाव, महिला सशक्तिकरण हमें अपने बीच वापस लाने की जरूरत है. लोग गांधी, अंबेडकर और संविधान का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस संविधान के साथ खड़ी है. राहुल गांधी खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं आ रहे हैं. प्रियंका गांधी और खड़गे दोनों यहां हैं.

बता दें कि सिटी मार्केट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गोडाउन स्ट्रीट में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया. दो दिहाड़ी मजदूर, जिनकी पहचान गणेश और श्रवण के रूप में हुई, उनको येलहंका जाने के लिए बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना रविवार की है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बेलगाम में ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली निकाल रही है. इसमें बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है. बेलगाम रैली के लिए कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों और पीसीसी अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. यह रैली 27 जनवरी को मध्य प्रदेश में समाप्त होगी.

एससीएच/