संभल पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम, जुटा रही जानकारी

संभल, 21 जनवरी . उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम आज फिर पहुंची हुई है. टीम संभल कोतवाली पहुंची, यहां पर पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गई. यहां पर उस स्थान को देखा जहां पर पथराव और हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद का मुआयना किया है. इस दौरान उन्होंने मस्जिद से संबंधित जानकारी भी ली. आयोग के सदस्य और यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन ने बताया कि जो इस मामले में मिलना चाहते हैं, उनसे मिला जाएगा. चार-पांच घंटे का कैंप लगाया जाएगा, जिससे किसी को परेशानी न हो और बार-बार लखनऊ न जाना पड़े.

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बताया कि न्यायिक जांच आयोग की टीम जामा मस्जिद परिसर पहुंची. हम वहां मौजूद थे. उन लोगों ने जगह के बारे में पता किया. एक हौद के बारे में पूछा जिसमें वजू होता है. पेड़ की जानकारी ली. उन्होंने हिंसा से संबंधित कोई बात नहीं पूछीं. बयान के लिए वहां जाना पड़ेगा. अभी मैं अपना बयान नहीं दर्ज करा पाऊंगा क्योंकि मैं अभी मानसिक और शारीरिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हूं.

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अगले हफ्ते फिर आएंगे. ज्ञात हो कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. फिर शासन स्तर से तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, जिसमें रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं. इसके पूर्व में आयोग के सदस्यों ने शहर में पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली थी और जहां-जहां घटना हुई थी वहां का मुआयना किया था.

विकेटी/एएस