मेरी विधानसभा में ‘ट्रिपल इंजन की सरकार’ बनेगी : करनैल सिंह

नई दिल्ली, 20 जनवरी . शकूर बस्ती विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करनैल सिंह ने सोमवार को उनके विधानसभा क्षेत्र में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनने का दावा किया.

भाजपा उम्मीदवार ने से कहा, “मेरी विधानसभा में भाजपा का पार्षद है, सांसद भाजपा का है. अगर जनता मुझे चुनती है तो यहां पर विधायक भी भाजपा का होगा. इस तरह से मेरी विधानसभा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.”

करनैल सिंह ने कहा कि इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है क्योंकि कोरोना काल में यहां के लोगों के लिए भाजपा के कार्यकर्ता थे. आम आदमी पार्टी दूर-दूर तक नहीं थी. यहां के विधायक तो जेल में थे. जेल में रहने की वजह से यहां पर विकास के कार्य नहीं हुए. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार यहां पर बदलाव किया जाए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक पर उन्होंने कहा कि इस बैठक में जीत का मंत्र दिया गया है. कार्यकर्ताओं के बीच जाकर काम करना और उन्हें सम्मान देना है. लोगों की सेवा करनी है और पीएम द्वारा किए गए कामों की जानकारी देना है. यही मूल मंत्र है जिसे हमें जनता को बताना है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शकूर बस्ती सीट हाईप्रोफाइल सीट बन गई है. यहां से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन एक बार फिर मैदान में हैं. जैन को टक्कर देने के लिए भाजपा ने करनैल सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सतीश लूथरा को टिकट दिया है.

इस सीट पर तीन बार लगातार आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. सत्येंद्र जैन ने 2013 में इस सीट पर पहली बार जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा के श्याम लाल गर्ग और कांग्रेस के एससी वत्स को पटखनी दी थी. जैन की जीत का अंतर करीब सात हजार वोटों का था.

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से सत्येंद्र जैन को कड़ी टक्कर मिली. हालांकि, यहां भी जैन की जीत हुई. लेकिन, जीत का अंतर करीब तीन हजार वोट पर सिमटा.

पिछले चुनाव में 2020 में सत्येंद्र जैन करीब सात हजार वोटों के अंतर से जीते.

डीकेएम/एकेजे