लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का असंवैधानिक या असंसदीय आचरण सही नहीं : राहुल नार्वेकर

पटना, 20 जनवरी . बिहार की राजधानी पटना में 85वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन चल रहा है. सम्मेलन में हिस्सा लेने आए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि लोकतंत्र में असंवैधानिक या असंसदीय आचरण सही नहीं है.

राहुल नार्वेकर ने से बातचीत में कहा, “यह एक अहम सम्मेलन है. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी पीठासीन अधिकारियों को एक प्लेटफॉर्म मिलता है, ताकि उन्हें पार्लियामेंट में डिस्कस करने का एक अच्छा अनुभव मिल सके. इसमें वह अपना विजन डिस्कस कर सकते हैं. उस अनुभव और विजन के आधार पर वे अपनी-अपनी विधानसभाओं में अच्छी बातों को लागू कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी और लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का असंवैधानिक या असंसदीय आचरण सही नहीं है. समय बर्बाद करके और हाउस को डिस्टर्ब करके नहीं चलने देना, लोगों के साथ विश्वासघात करने जैसा है. इसलिए, मैं समझता हूं कि (लोकसभा अध्यक्ष) ओम बिरला ने जो बात कही है कि सदन में व्यवधान नहीं होना चाहिए, उस बात से मैं पूरी तरह सहमत हूं.”

बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में देश भर के पीठासीन अधिकारियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, सभापति और उपसभापति का बिहार की पावन धरती पर स्वागत किया. ‘अतिथि देवो भव’ हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है.

उन्होंने कहा, “सम्मेलन के दौरान कुछ सार्थक बातें सामने आई हैं. लोकसभा स्पीकर ने अपने संबोधन में कहा कि एक प्लेटफॉर्म पर लोगों को आना चाहिए और सभी दलीय नेता अपनी-अपनी पार्टी में अनुशासन समिति बनाएं, ताकि सदन में अधिक से अधिक चर्चा हो सके. समय का इस्तेमाल बहस के लिए होना चाहिए न कि सदन का समय बर्बाद करने के लिए.”

एफएम/एकेजे