नई दिल्ली, 20 जनवरी . दक्षिणी दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर भाजपा ने पूर्वांचल से आने वाले चंदन चौधरी को टिकट दिया है. इलाके में टूटी सड़कें, पीने के पानी की किल्लत और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. यहां 10 साल से आम आदमी पार्टी (आप) का विधायक है. इस बार सत्ताधारी पार्टी को भाजपा से कांटे की टक्कर मिलने की संभावना है.
चंदन चौधरी ने सोमवार को समाचार एजेंसी से बात की. जीत का क्या मंत्र होगा, इस पर भाजपा प्रत्याशी ने कहा, “जीत का मंत्र यह है कि अच्छे से चुनाव लड़ना है. प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाना है. संगम विहार में समस्याओं का अंबार है. पीने के लिए स्वच्छ जल नहीं है, चलने के लिए टूटी सड़कें हैं, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और अच्छी शिक्षा व्यवस्था यहां पर नहीं है. आप ने 10 साल जनता को बर्बाद करने का काम किया है. संगम विहार में एक जगह ऐसी नहीं है जहां विकास का कार्य किया गया हो. यहां बारातघर, डिस्पेंसरी नहीं बनाई गई.”
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “आप विधायक ने घोटाले पर घोटाले किए. डस्टबिन घोटाला, सड़क घोटाला किया. हम संगम विहार में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए चुनाव लड़ेंगे.”
केजरीवाल द्वारा पूर्वांचल वोटरों को फर्जी कहे जाने पर उन्होंने कहा, “पूर्वांचल के साथ भाजपा खड़ी रही है. आज मुझे जो सम्मान मिला है, पूर्वांचल की वजह से. केजरीवाल हमेशा पूर्वांचली का विरोध और अपमान करते रहते हैं. कोरोना काल में उन्होंने पूर्वांचली लोगों को बस में भरकर बाहर किया. वह कहते हैं पूर्वांचली लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली में इलाज कराने के लिए आते हैं. पूर्वांचली को वह रोहिंग्या और फर्जी वोटर बताते हैं. जनता इस बार जागरूक है और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.”
–
डीकेएम/एकेजे