बीजिंग, 20 जनवरी . शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की सरकार की कार्य रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अपने 2024 विकास रिपोर्ट कार्ड में शिनच्यांग ने कई राष्ट्रीय “पहली उपलब्धियां” हासिल की हैं. इन उपलब्धियों में, अनाज रोपण क्षेत्र में वृद्धि के साथ अनाज उत्पादन में वृद्धि भी शामिल हैं. जबकि, प्रति इकाई क्षेत्र में अनाज की उपज 525 किलोग्राम तक पहुंच गई, जो पहली बार देश में पहले स्थान पर रही.
शिनच्यांग का कुल कपास उत्पादन देश के कुल उत्पादन का 92.2% है. शिनच्यांग कोयले के स्वच्छ एवं कुशल उपयोग को बढ़ावा देता है, कच्चे कोयले के उत्पादन की वृद्धि दर लगातार चार वर्षों से देश के प्रमुख कोयला उत्पादक प्रांतों और क्षेत्रों में पहले स्थान पर है.
एक मिलियन टन वार्षिक उत्पादन वाला पहला राष्ट्रीय शेल तेल प्रदर्शन क्षेत्र बनाया गया, तीन भूमिगत गैस भंडारण सुविधाएं चालू की गई हैं, जिनमें देश की सबसे बड़ी गैस भंडारण क्षमता है, वार्षिक रेलवे माल ढुलाई मात्रा 23 करोड़ 70 लाख टन तक पहुंच गई, जो 10.6% की वृद्धि है और देश में पहले स्थान पर है. पूरे वर्ष में देश से होकर गुजरने वाली चीन-यूरोप (मध्य एशिया) मालगाड़ियों की संख्या 14% बढ़कर 16,400 हो गई, जो देश के आधे से अधिक हिस्से के बराबर है.
इसके अलावा, शिनच्यांग में कई विकास संकेतक हैं, जो देश में सबसे आगे हैं. शिनच्यांग की जीडीपी वर्ष 2023 से 6.1% बढ़ी और प्रमुख आर्थिक संकेतकों की वृद्धि दर देश में शीर्ष पर रही. शिनच्यांग के 2024 के वार्षिक लक्ष्य और कार्य अच्छी तरह से पूरे कर लिए गए हैं. शिनच्यांग ने चीनी शैली के आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/