नई दिल्ली, 20 जनवरी . दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. हालांकि, धर्मगुरुओं ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और जनरल सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका और जगदीप सिंह काहलो ने कहा कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी किस दल का समर्थन करेगी.
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और जनरल सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका ने को बताया, “शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली चुनाव को लेकर एक मीटिंग होनी है. इसमें तय किया जाएगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान किस पार्टी को समर्थन देना है. हम अपनी मांगों की एक लिस्ट बना रहे हैं, जिसके तहत भाजपा और अन्य दलों से बातचीत की जाएगी. जो दल हमारे काम करेगी, उसी का चुनाव में साथ दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “सिखों के बहुत सारे मुद्दे हैं, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. अपनी मांगों को राजनीतिक दलों के सामने रखा जाएगा, जिसकी तरफ से हमें आश्वासन मिलेगा, उसी का चुनाव में साथ दिया जाएगा.”
जगदीप सिंह काहलो ने कहा, “दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन भाजपा के साथ रहा है. राजौरी गार्डन और जंगपुरा विधानसभा के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा और तरविंदर सिंह मारवाह का समर्थन किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही प्रचार करने का फैसला लिया जाएगा.”
उन्होंने बताया, “दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा सिख समुदाय की बात करती है और जहां भी सिखों के हक की बात की जाएगी, उसका ही समर्थन किया जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाताओं की 71.74 लाख है. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर के वोटर भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
–
एफएम/एकेजे