सोल, 20 जनवरी . दक्षिण कोरियाई विज्ञान मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि उसने अगले दशक में जैव-उद्योग (बायो इंडस्ट्री) में नवाचार (इनोवेटिव) लाने के लिए 10 प्रौद्योगिकियों की पहचान की है.
योनहाप समाचार एजेंसी ने विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय के हवाले से बताया कि भविष्य की तकनीकों में मानव इम्यूनोम, मल्टी-कैंसर का जल्दी पता लगाना, राइबोन्यूक्लिक एसिड स्ट्रक्चरोम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा डिजाइन किए गए जीन एडिटर्स, एंटी-एजिंग एंटीबॉडीज, मॉलिक्यूलर ग्लू, मोटाइल लिविंग बायोबॉट्स, डिजिटल आर्टिफिशियल अंग, बायो फाउंडेशन मॉडल और हेल्थकेयर डिजिटल ट्विन शामिल हैं.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जैव अनुसंधान का तरीका बदलने वाला है. अब तक प्रयोगशाला में एक्सपेरिमेंट और ऑब्जरवेशन पर केंद्रित अनुसंधान होता था, लेकिन भविष्य में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित भविष्यवाणी और अनुमान पर केंद्रित होगा.
इन तकनीकों का अगले 5 से 10 साल में जैविक और अन्य उद्योगों में उपयोग किया जाएगा, जिनमें चिकित्सा, अंतरिक्ष और विनिर्माण उद्योग शामिल हैं.
विज्ञान मंत्रालय में अनुसंधान एवं विकास नीति कार्यालय के प्रमुख ह्वांग पान-सिक ने कहा, “विज्ञान मंत्रालय आशाजनक प्रौद्योगिकियों को विकसित करने तथा अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए काम करेगा, जिससे देश को उन्नत जीव विज्ञान उद्योग में अग्रणी बनने में मदद मिलेगी.”
इससे पहले, विज्ञान मंत्रालय ने बताया था कि दक्षिण कोरिया वैश्विक टेक युद्ध में नेतृत्व लेने के प्रयासों के तहत इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत जीव विज्ञान समेत अपनी राष्ट्रीय रणनीतिक प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
विज्ञान और आईसीटी मंत्रालय ने 2025 के लिए एक संयुक्त नीति रिपोर्ट में कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार करेगा, जिससे दक्षिण कोरिया इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर तीन प्रमुख लीडर्स में से एक बन सके.
रोडमैप के तहत, सरकार का लक्ष्य उउन्नत ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स को सुरक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय एआई कंप्यूटिंग केंद्र का निर्माण करना है, जो एआई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों और शोधकर्ताओं की मदद करते हैं.
इसके अलावा, सरकार आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस विकसित करने के लिए 1 ट्रिलियन वॉन (683.7 मिलियन डॉलर) का प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही है और देश में एआई स्टार्टअप्स को वित्तीय समर्थन प्रदान करने के लिए 810 अरब वॉन का फंड बनाने की योजना है.
–
एफजेड/