नई दिल्ली, 20 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से लगे हैं. सभी पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पोस्टर वार जारी है.
भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को दो पोस्टर शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. भाजपा ने पहले पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “आप-दा वाले ‘घोषणा मंत्री’ की दिनचर्या देखिए. सुबह सोकर उठना; एक फर्जी घोषणा करना, जिसे कभी ना पूरा करना; बड़ी-बड़ी डींगें हांकना; खुद को ईमानदार और बाकी सभी को चोर बोलना; फिर जाकर करोड़ों के शीश महल में सो जाना.”
वहीं, भाजपा ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछले 10 सालों में ‘आप’ ने सिर्फ एक काम किया है, वो है हर एक विभाग को लूटना! 5 फरवरी को दिल्ली की जनता घोटालों का मकड़जाल बनाने वाली आप-दा को उखाड़ फेंकेगी!”
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 11 जनवरी को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा था. इस पोस्टर में रमेश बिधूड़ी को भाजपा का ‘गालीबाज नेता’ बताने के साथ ही ‘बाहुबली’ फिल्म के खलनायक का गेटअप दिया था.
इसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल का भी पोस्टर जारी किया था. जिसमें ‘शराब घोटाले में 2026 करोड़ खा गया दिल्ली का महाठग, आप-दा का पर्दाफाश, शराब नीति बनाकर दिल्ली का भविष्य किया खराब’ लिखा गया था.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इसके अलावा, पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
–
एफजेड/