लोकतंत्र के विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा चुनाव आयोग : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 19 जनवरी . भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की. खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हुए यह स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के योगदान से देश में लोकतंत्र को मजबूती मिली है. उन्होंने बताया कि यह संस्था जब से बनी है, तब से लेकर आज तक लोकतंत्र के विस्तार में अहम भूमिका निभा रहा है.

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का योगदान निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में रेखांकित किया है. लोकतंत्र के लिए मतदाता की मजबूती अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी नागरिकों का वोट देना एक अधिकार है और इसे एक जिम्मेदारी के रूप में भी लिया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को ‘नेशनल वोटर डे’ के अवसर पर वोटिंग के महत्व को अपने ‘मन की बात’ में बताया है. खंडेलवाल ने विश्वास जताया कि पूरे देश में 25 जनवरी को इस दिन का उत्साहपूर्वक पालन किया जाएगा.

कर्नाटक सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए खंडेलवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद से राज्य में लगातार लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है. यह वही लोग हैं जो पहले दाम कम करने की बात करते थे. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक दोनों राज्यों में जो हो रहा है, वह बिल्कुल साफ है. ये सरकारें जनता के हित में नहीं बल्कि उनके खिलाफ काम कर रही हैं.

अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने जिस प्रकार से आरोपी को पकड़ा है, वह सराहनीय है. एक अन्य आरोपी भी पकड़ लिया गया है और लगातार पूछताछ जारी है. जो लोग इस अपराध में शामिल हैं, उन्हें कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पीएसके/