नई दिल्ली, 19 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरके पुरम सीट से चुनाव लड़ रहीं प्रमिला टोकस ने रविवार को मुनिरका गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों के साथ बैठक की और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.
मुनिरका गांव की महिलाओं ने भी उनके साथ डांस किया और समर्थन व्यक्त किया. इस दौरान, प्रमिला टोकस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनके कार्यों की आलोचना की और आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखा.
प्रमिला टोकस ने से बात करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके परिवार और समुदाय का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारे समाज ने मुझे विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया है और अब भी एकजुट होकर मेरे साथ खड़ा है. यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि मेरा परिवार और यह समुदाय हमेशा मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है. इससे मुझे हमेशा प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है.”
आप उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से दिल्ली की जनता भली-भांति परिचित है. भाजपा हमेशा बोलती है, लेकिन करती कुछ नहीं. दिल्ली के लोग समझ चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किए हैं, वह उन्हीं को पूरा कर रहे हैं. जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी पर है और उन्हें भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है.
प्रमिला ने अपनी पार्टी के विजन को साझा करते हुए यह भी कहा कि उनका पूरा ध्यान आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा में है और वह उन्हें बेहतर सुविधाएं और एक सशक्त समाज प्रदान करने के लिए काम करेंगी.
–
पीएसके/एकेजे