केजरीवाल सहानुभूति लेने के लिए खुद पर कराते हैं हमले : तोखन साहू

पटना, 19 जनवरी . केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तल्ख टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं.

तोखन साहू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद ही हमले करवाए होंगे ताकि वह सहानुभूति प्राप्त कर सकें. वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं. दिल्ली की जनता कह रही है कि आपदा जाएगी और भाजपा आएगी. जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है और केजरीवाल के शासन में भ्रष्टाचार की कोई कमी नहीं है. केजरीवाल ने कई बड़े घोटालों को अंजाम दिया है, जिनमें शराब घोटाला, यमुना नदी की सफाई के नाम पर घोटाला और बच्चों की पढ़ाई के नाम पर घोटाला शामिल हैं. दिल्ली की जनता अब परेशान हो चुकी है और आगामी चुनावों में केजरीवाल को सबक सिखाएगी. ऐसे झूठे और भ्रष्ट नेताओं को जनता से जवाब मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पूरे देश में जातीय जनगणना करवाई जाएगी. इस पर तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी देश को बांटा है और अब फिर से देश को विभाजित करने की साजिश कर रही है. गांधी परिवार सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उनका यह कदम देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाएगा.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोहन भागवत गांधी, बुद्ध और अंबेडकर की विचारधारा को देश से खत्म कर रहे हैं. इस पर साहू ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस राष्ट्र की तरक्की के लिए काम करने वाले लोग हैं. वह समाज में व्यक्ति निर्माण का काम करते हैं और उनके बारे में इस तरह के गलत बयान देना शोभा नहीं देता. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि देश में स्थिरता और विकास के लिए सकारात्मक सोच और कार्यशक्ति की आवश्यकता है, न कि समाज को बांटने वाले बयानों की.

पीएसके/