हजारीबाग, 19 जनवरी . झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों में एक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी निवासी मंगर कमार के रूप में हुई है. अन्य दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बताया गया कि ‘नेहा’ नामक मिनी बस (जेएच02वी 0543) हजारीबाग से फुसरो (बोकारो) जा रही थी. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में नरकी नामक जगह पर बस का अगला टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तेज गति में जा रही बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. कई लोग बस के नीचे दब गए. सूचना पाकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घायलों में बस का कंडक्टर फुसरो निवासी मनोज कुमार पंडित, अरजरी गांव निवासी सन्नी कुमार पिता सुरेश लाल, फुसरो निवासी बजरंग नोनिया, खरिका गांव निवासी शांति देवी, बीरबल नोनिया, रूनिया देवी, हीरालाल हांसदा आदि शामिल हैं.
घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. तीनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं.
–
एसएनसी/एकेजे