नई दिल्ली, 19 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर समाप्त हो गया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित और कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हुए हमले को चुनाव के समय मुद्दा भटकाने की साजिश करार दिया.
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि इलाके में लोग बिजली के तारों के जाल के बीच जी रहे हैं. छोटी सी चिंगारी भी खतरनाक रूप ले सकती हैं. यहां पर सड़कें खुदी हुई हैं और चारों तरफ गंदगी है. आतिशी दावा कर रही हैं कि दिल्ली में सत्ता वापसी के बाद नई शराब नीति लागू करेंगी. लेकिन हम अरविंद केजरीवाल और उनकी भ्रष्ट सरकार की नई शराब नीति लागू नहीं होने देंगे.
अलका लांबा ने आगे कहा, रमेश बिधूड़ी 10 साल तक कालकाजी से विधायक रहे, लेकिन उन्होंने यहां लोगों को अपना शक्ल तक नहीं दिखाया. अब लोग बदलाव चाहते हैं, जिसका एक ही विकल्प कांग्रेस और अलका लांबा है. लोगों के बीच हूं और लोगों को पूर्ण समर्थन मिल रहा है.
अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को अलका लांबा ने मुद्दों से भटकाने के लिए सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेताओं को इस पर शर्म आनी चाहिए.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर कहा, मैं हिंसा की निंदा करता हूं. लेकिन भाजपा ने हमला करवाया है ये बात अभी सामने नहीं आया है, वहीं केजरीवाल की गाड़ी ने किसको टक्कर मारी है, ये भी पता नहीं चला है. लेकिन भाजपा और आप के आपसी झगड़े से चुनाव ठीक दिशा में नहीं जा रहा है. मेरी दोनों से अपील है कि वो मुद्दों पर चुनाव लड़ें.
उन्होंने कहा 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर चप्पल फेंकने का जो चलन शुरू किया, ये उसी का नतीजा है.
–
एससीएच/