सैफ अली खान हमला : मां करीना कपूर के साथ पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे जेह और तैमूर

मुंबई, 19 जनवरी . अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही में लीलावती अस्पताल में नजर आईं. जहां वह अपने बेटों जेह (जहांगीर) और तैमूर के साथ सैफ अली खान का हालचाल जानने पहुंचीं.

बांद्रा स्थित आवास पर हमले के दौरान घायल अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार वह खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं.

शनिवार को सारा अली खान, सबा खान, सोहा अली खान, शर्मिला टैगोर समेत परिवार के अन्य सदस्य भी सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे.

इस बीच, मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि मोहम्मद शहजाद नामक आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से बांग्लादेश का है.

मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आरोपी के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. उसके पास से प्राप्त कुछ रिकार्ड से संकेत मिला है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है.”

डीसीपी ने बताया, “एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, वह 30 साल का है. वह लूटपाट के इरादे से घर में घुसा था.”

पुलिस ने अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी.

पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल कराया.

इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ की बात निराधार है. पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से इस मामले को इतना तूल दिया जा रहा है.

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि उस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा कड़ी रहती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा. इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी. उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था. इसकी जांच की जानी चाहिए. आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वो कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके.

बता दें, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था.

आपको बता दें कि 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था. इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल गए थे. उनकी सर्जरी भी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.

एमटी/