जगदानंद सिंह का राजद में हो रहा अपमान, उनका एनडीए में स्वागत: संतोष सिंह

पटना, 19 जनवरी . राजद कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पहली पंक्ति में जगह नहीं दी गई. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने इस पर तंज कसा है.

उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को विकसित भारत की सोच के साथ आना चाहिए. वे एनडीए के साथ आए, एनडीए में उनका स्वागत है. वे हमारे चाचा हैं, उनको मेरी सलाह है कि कम से कम अपने समाज की इज्जत और अपनी प्रतिष्ठा बचा लें. अब उनको पूछा भी नहीं जा रहा है. राजद कार्यकारिणी की बैठक में उनको अगली पंक्ति में कहीं जगह नहीं दी गई. मेरा उनसे आग्रह है कि वे एनडीए के साथ जुड़े क्योंकि राजद में तो उनको सम्मान मिलने वाला नहीं है.

जगदानंद सिंह ने लालू परिवार के साथ हमेशा वफादारी निभाई लेकिन तेजस्वी यादव ये सब भूल गए हैं. तेजस्वी यादव अब कोई दूसरा जगदानंद सिंह खोज रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया कि जगदानंद को राजद छोड़ देनी चाहिए.

वहीं शनिवार को कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघिनी स्थित अपने गांव पहुंचे संतोष सिंह के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मंत्री संतोष सिंह से मिलने के लिए कोई भी जा रहा है तो पहले पूछताछ के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि बिहार पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को यूपी से गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन फिर भी बिहार पुलिस किसी भी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. जिसके मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

दरअसल बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. कार्यकारिणी ने तेजस्वी यादव को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बराबर अधिकार दे दिए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया.

एकेएस/केआर