रखी दादरी, 19 (आईएनएस). देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद ‘खेल रत्न’ मिलने के दो दिन बाद ही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई
दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस जांच में जुटी हुई है.
दो दिन पूर्व ही मन्नू भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था. लेकिन अब इस घटना से उनकी खुशियों पर ग्रहण लग गया है.
–आईएनएस
आरआर/