रांची, 19 जनवरी . केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की 118वीं कड़ी का प्रसारण रांची शहर के सफाई कर्मियों के साथ बैठकर सुना.
प्रसारण संपन्न होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातें करोड़ों लोगों को प्रेरित करती हैं. 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुए इस प्रसारण के जरिए उन्होंने अनुकरणीय उदाहरणों और उद्धरणों के साथ देशवासियों को जितने प्रेरक और ऊर्जादायी संदेश दिए हैं, वह अद्भुत हैं.
रक्षा राज्य मंत्री ने रांची के हेहल इलाके में स्थित अपने आवासीय परिसर में शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाईकर्मियों को मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुभव साझा करते हुए लिखा, “समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम मन की बात अपने आवासीय परिसर में स्वच्छता दूतों के साथ सुना. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कार्यक्रम, हर किसी को एक दूसरे से जोड़ने वाला है. स्वच्छता दूतों के साथ इसे सुनना, अनूठा अनुभव देने वाला रहा.”
संजय सेठ ने कहा कि आज के एपिसोड में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसी विभूतियों की आवाजें लोगों ने सुनीं. जिनके बारे में आज की पीढ़ी किताबों में पढ़ती है, उनकी आवाजें जब आज के कार्यक्रम में सुनाई गईं तो ऐसा एहसास हुआ, जैसे वे साक्षात हमसे संवाद कर रहे हों. प्रधानमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन के प्रसंगों के बारे में बताते हुए झारखंड के गोमो का भी जिक्र किया, जब वह देश की आजादी की लड़ाई को धार देने के लिए देश छोड़कर गए थे. मन की बात के जरिए वह हमें इतिहास की प्रेरक कहानियों को आज के संदर्भ में प्रस्तुत करते हैं.
सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 में सर्वश्रेष्ठ भारत का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करने की दिशा में हम सभी लोग संकल्पित हैं.
–
एसएनसी/एएस