चीन-वियतनाम राजनयिक संबंध स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों देशों के नेताओं ने बधाई संदेश भेजे

बीजिंग, 18 जनवरी . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग, वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव टू लैम और वियतनाम के राष्ट्रपति लुओंग कुओंग ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया.

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और वियतनाम समाजवादी मित्रवत पड़ोसी हैं तथा रणनीतिक महत्व के साथ साझा भविष्य वाले समुदाय हैं. राजनयिक संबंध स्थापना के पिछले 75 वर्षों में, राष्ट्रीय स्वतंत्रता और मुक्ति के लिए प्रयास के गौरवशाली वर्षों में, दोनों पक्षों ने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी है और एक-दूसरे का समर्थन किया है. समाजवादी निर्माण के कार्य में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से सीखते हुए व्यापक रणनीतिक सहयोग को और गहरा करना जारी रखा है.

शी ने जोर देकर कहा कि वर्तमान दुनिया अभूतपूर्व बदलावों से गुजर रही है. चीन और वियतनाम का समाजवादी मार्ग पर अच्छी तरह से चलना दोनों पार्टियों और देशों के भविष्य और नियति, विश्व समाजवादी कार्य के भविष्य से जुड़ा हुआ है और क्षेत्रीय व विश्व शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. “मैं चीन-वियतनाम संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और आप के साथ दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ और चीन-वियतनाम मानविकी व सांस्कृतिक आदान-प्रदान वर्ष के विशेष अवसर पर रणनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने, व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने और समाजवादी आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ने को तैयार हूं.

टू लैम ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में, दोनों पार्टियों और देशों ने पारंपरिक मित्रता को मजबूत किया. वियतनामी पार्टी, सरकार और जनता हमेशा चीन के साथ संबंधों को विकसित करना वियतनाम की विदेश नीति में सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं. अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में गहन और जटिल परिवर्तनों तथा दोनों देशों के समाजवादी आंदोलन के महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश करने की पृष्ठभूमि में, दोनों पार्टियों और दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने रणनीतिक महत्व के साथ साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण पर सहमति व्यक्त की.

लुओंग कुओंग ने कहा कि वियतनाम और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्षों की ऐतिहासिक प्रथा ने साबित कर दिया है कि दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास दोनों देशों के लोगों की मौलिक आकांक्षाओं और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप है और क्षेत्रीय एवं विश्व शांति, स्थिरता, सहयोग तथा विकास में योगदान देगा. वियतनाम चीन के साथ मिलकर व्यापक रणनीतिक सहयोग को गहरा करने तथा रणनीतिक महत्व वाले साझे भविष्य वाले वियतनाम-चीन समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने को तैयार है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/