रबात, 18 जनवरी . गाजा युद्धविराम समझौते का मोरक्को ने समर्थन किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार इस कदम की सराहना करती है. साथ ही यह उम्मीद जताती है कि समझौते का पूरी तरह सम्मान किया जाएगा.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मोरक्को 7 अक्टूबर, 2023 से नागरिकों पर किए गए हमलों को रोकने की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत करता है.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरक्को सरकार ने सभी फिलिस्तीनी और इजरायली पक्षों से शांति को एक मौका देने, ईमानदार और रचनात्मक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने की अपील की.
इस बीच इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक-युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने रात 1 बजे के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने सात घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद इस समझौते को मंजूरी दे दी. 24 मंत्रियों ने इसके पक्ष में मतदान किया और आठ ने इसका विरोध किया.
बयान में कहा गया कि समझौता रविवार को लागू होगा जब पहले तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा.
समझौते के पहले, 42-दिवसीय चरण में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है. बदले में इजराइली जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा.
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया.
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले के बाद गाजा पर इजरायल का व्यापक आक्रमण शुरू हो गया, जिसके दौरान 46,800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए.
–
एमकेएस/एमके