सीएमजी ‘स्प्रिंग फेस्टिवल गाला’ का तीसरा पूर्वाभ्यास संपन्न

बीजिंग, 18 जनवरी . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाए गए “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” का तीसरा पूर्वाभ्यास समाप्त हुआ. इस बार, पेइचिंग के मुख्य आयोजन स्थल के साथ-साथ, छोंगछिंग केंद्र शासित शहर, हुपेई प्रांत की राजधानी वुहान, शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और च्यांगसू प्रांत के वूशी शहर चार उप-स्थल भी नजर आए. गाला का संयुक्त पूर्वाभ्यास सफल रहा.

चारों उप-स्थलों में पहली बार प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम नए युग में विकास की सांस से भरे हुए हैं, स्थानीय रीति-रिवाजों और प्रथाओं को मूर्त रूप देते हैं और पहाड़ों व नदियों के सुंदर दृश्यों को पूरी तरह से प्रदर्शित करते हैं.

छोंगछिंग उप-स्थल पर नाच-गान, वुहान उप-स्थल पर नई शैली का ओपेरा और कलाबाजी, वुशी उप-स्थल पर पारंपरिक धुन, ल्हासा उप-स्थल पर जातीय रीति-रिवाज आदि से संबंधित रंगारंग कार्यक्रमों ने चीनी राष्ट्र की विभिन्न जातियों के लोगों के बीच एकता और एक-दूसरे की सहायता वाली मर्मस्पर्शी दोस्ती दिखाई दी.

इसके अलावा, सीएमजी के अधीनस्थ चीनी ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) के नए मीडिया इंटरैक्टिव कार्यक्रम “सर्प वर्ष में डांस चैलेंज” को वैश्विक सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया और इसे दुनिया भर के 42 देशों और क्षेत्रों के नेटिज़ेंस से उत्साहपूर्वक भागीदारी मिली.

बता दें कि 2025 सर्प वर्ष में सीएमजी के “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के आयोजन के लिए अब 10 दिन बचे हैं, इसका प्रसारण 28 जनवरी की रात को किया जाएगा, जो कि चीनी चंद्र पंचांग में पुराने साल का अंतिम दिन होगा और नववर्ष की पूर्व संध्या होगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/