नई दिल्ली, 18 जनवरी . दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. कृष्णा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह ने शनिवार को से बात करते हुए दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस सरकार के आने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के समय वाली दिल्ली को याद कर रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह ने कहा, “दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के दौरान लोगों की बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आ रही है और लोग प्यार से गले लगाकर बात कर रहे हैं. इस बार दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. पिछले कई सालों से सरकार ने कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंदर माहौल बहुत ही खराब कर दिया है. गलियां टूटी है, सीवर का पानी ओवरफ्लो कर रहा है, गंदगी से लोगों का हाल बेहाल है. लोगों के घरो में गंदा पानी जा रहा है. इससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. इसको हम सुधार सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने पहले जो दिल्ली बनाई थी. लोग उसको वापस चाहते हैं. शीला दीक्षित के साथ हमने दिल्ली के लिए जो काम किया था, उसको याद करते हुए आज लोग दिल्ली के अंदर बदलाव चाहते हैं. जनता यहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं.”
बता दें कृष्णा नगर विधानसभा सीट कभी भाजपा का गढ़ हुआ करता था लेकिन पिछले दो चुनाव से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं, पिछले कई चुनाव से कांग्रेस यहां पर जीत की कोशिश में लगी हुई है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होना है. वहीं मतगणना 8 फरवरी को होगी.
–
एससीएच/केआर