सोल, 18 जनवरी . दक्षिण कोरिया ने इस सप्ताह क्यूबा में अपना दूतावास खोला है. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के लगभग एक साल बाद क्यूबा में दूतावास खोला गया. सोल का यह फैसला खासा चौंकाने वाला है जिसने क्यूबा के शीत युद्ध के सहयोगी, उत्तर कोरिया समेत पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को हवाना के मीरामार जिले में स्थित दूतावास में उद्घाटन समारोह हुआ.
उद्घाटन समारोह में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय में मध्य और दक्षिण अमेरिकी मामलों के महानिदेशक ली जू-इल और क्यूबा के विदेश मंत्रालय में द्विपक्षीय मामलों के महानिदेशक कार्लोस परेरा समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए.
एक राजनयिक सूत्र के अनुसार, दक्षिण कोरिया जल्द ही क्यूबा में अपने राजदूत का ऐलान कर सकता है. वर्तमान में मध्य अमेरिकी देश में तैनात एक करियर डिप्लोमेट को कथित तौर इस पद के लिए नामित किया गया है जिसकी नियुक्ति को हवाना की सहमति भी मिल गई है.
क्यूबा ने क्लाउडियो मोनजोन बेजा को दक्षिण कोरिया में अपना शीर्ष दूत नियुक्त किया है. मोनजोन ने पिछले सप्ताह अपना पदभार संभाला था.
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया और क्यूबा ने पिछले साल 14 फरवरी को राजनयिक संबंध स्थापित करने का ऐलान किया था, जो उत्तर कोरिया के लिए एक बड़ा झटका था. उत्तर कोरिया शीत युद्ध के समय से ही हवाना के साथ अपने ‘भाईचारे’ वाले संबंधों का बखान करता रहा है.
घोषणा के बाद से, सोल और हवाना एक-दूसरे के देशों में राजनयिक मिशन शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं.
मंत्रालय ने कहा, “हमें उम्मीद है कि दूतावास खुलने से क्यूबा में रहने वाले या वहां आने वाले हमारे नागरिकों को वाणिज्य दूतावास सेवाएं और सुरक्षा प्रदान करने में सुविधा मिलेगी. साथ ही द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ाने में मदद मिलेगी.”
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, करीब 30 दक्षिण कोरियाई नागरिक कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र में रह रहे हैं. आने वाले महीनों में क्यूबा द्वारा सोल में अपना दूतावास खोलने की भी उम्मीद है.
–
एफजेड/एमके