शिखा राय ने नामांकन दाखिल करने से पहले किए भगवान के दर्शन, बोलीं, जनता का इस बार हम पर भरोसा

नई दिल्ली, 17 जनवरी . दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी शिखा राय नामांकन दाखिल करने से पहले चितरंजन पार्क स्थित कालीबाड़ी माता के मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए. उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और माता के भी दर्शन किए.

इस मौके पर उन्होंने से बातचीत में कहा कि मैंने काली मां के दरबार में दर्शन किए. मैंने मां से यही प्रार्थना की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुझे जो भी चुनौतियां मिले, उसका सामना करने के लिए मुझे आत्मबल मिले. मैंने मां से यही प्रार्थना की कि इस बार ग्रेटर कैलाश से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की ही जीत हो.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने मां से प्रार्थना की है कि भगवान हमें सामर्थ्य दे, ताकि हम आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव में जो भी स्थिति होगी, उसका हम सामना कर सकें.

उन्होंने कहा, ” हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हमारी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में जीत का परचम लहराने में जरूर सफल होगी. हम सभी इसके लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहूंगी कि वे मुझ पर अपना भरोसा जता रहे हैं. हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहा है. हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित कर रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. इसके अलावा, जनता भी हमारे कार्यकर्ताओं को अपने मित्र के रूप में देख रही है.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इसके अलावा, हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी को पांच फरवरी का इंतजार है, जब वे अपने मनपसंद नेता को चुनेंगे.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से ग्रेटर कैलाश हाईप्रोफाइल सीटों की फेहरिस्त में शुमार है. भाजपा ने जहां इस सीट पर शिखा राय पर दांव लगाया है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है.

एसएचके/केआर