नई दिल्ली, 17 जनवरी . दिल्ली चुनाव में ओखला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहा. उन्होंने बताया कि ओखला की जनता परेशान है और भाजपा इस क्षेत्र का विकास चाहती है.
ओखला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “जनता क्षेत्र का विकास करने के लिए अपना जनप्रतिनिधि विधायक के रूप में चुनती है. लेकिन जब विकास नहीं हुआ तो जनता काफी दुखी होती है, यहां ऐसा ही हुआ.”
उन्होंने ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान से लोगों के परेशान होने की बात कही. उन्होंने क्षेत्र में सीवर के गंदे पानी और खराब सड़कों की समस्या बताई. उन्होंने इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओखला विधानसभा से जीत होने का दावा भी किया.
भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी ने कहा, “ओखला विधानसभा से प्रत्याशी बनाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद. यहां पर सबसे बड़ा मुद्दा पानी, सड़कें, सीवर वॉटर का ओवरफ्लो करना है, कोई सरकारी अस्पताल नहीं है. इन मुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ है. जनता को काम करने वाला विधायक चाहिए, जो सिर्फ विकास की बात करे, लेकिन ओखला में कुछ विकास नहीं हुआ है. हमारी लड़ाई सिर्फ विकास और काम को लेकर है. बाकी विपक्ष की पार्टियों के वादों को सबने देखा है, वे कहते कुछ हैं, करते कुछ हैं.”
दक्षिण पूर्वी दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक ओखला है. भाजपा को जीत की तलाश वर्षों से है. यहां पर भाजपा जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और दूसरे स्थान पर भी रही लेकिन नम्बर 1 नहीं बन पाई. किसी जमाने में ये कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी.
आखिरी बार कांग्रेस ने इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों से यह सीट निकल गई और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को जीत मिली. तब से उन्हीं का कब्जा रहा है.
–
एससीएच/केआर