महाकुंभ : अल्मोड़ा के कलाकार ने नाखून से बनाया पीएम मोदी का चित्र

महाकुंभ नगर, 16 जनवरी . देश ही नहीं विदेशों में भी संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा हो रही है. दुनियाभर से श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के एक कलाकार भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे हैं, जिन्होंने कागज पर नाखून के निशान लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई है.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी अपने नाखून से कागज पर खूबसूरत चित्रकारी करते हैं. इनकी पेंटिंग देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंडियन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने पर खुशी जाहिर की.

चित्रकार शेखर जोशी ने से खास बातचीत में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र नाखूनों के जरिए बनाया है. मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने कलाकारों को बढ़ावा दिया है, जिससे मेरे जैसे अन्य कलाकारों को सम्मान मिल पाया है. वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने भारत का नाम विश्व पलट पर ऊंचा करने का काम किया है.”

उल्लेखनीय है कि शेखर जोशी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का चित्र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पेंटिंग भी नाखून से बनाई है. उनकी बनाई कई पेंटिंग कोरिया, फ्रांस, कनाडा, इटली, साउथ अफ्रीका में भी भेजी जा चुकी हैं.

एफएम/एकेजे